बिहार के लोगों को आख़िरकार भीषण गर्मी से राहत मिल ही गई. जो की बिहार के कई जिलों में ठंढी हवा चलने लगी है. राजधानी पटना के साथ बिहार के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो चलिए जानते है की बिहार के कौन कौन से जिले में बारिश होगी.
दोस्तों मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, भागलपुर, बांका, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा जिले में आने वाले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी.
बारिश के दौरान हवा चलने की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसके अलावा बिहार के कई जिले ऐसे है जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उनमे पटना, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, पूर्णिया, कटिहार का नाम शामिल है.
बिहार के इन जिलों में आने वाले 48 घंटों के भीतर मध्यम बारिश हो सकती है. जो की बारिश के दौरान हवा चलने की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. और बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात की भी संभावना है.