Bihar Four Lane Project: बिहार के लोगो को इस साल कई नई सड़के मिलनेवाली है. जो की बिहार में लगभग 421 किमी लंबाई में करीब आधा दर्जन एनएच परियोजनाओं पर साल 2024 यानी की इस साल से आवागमन शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारी चल रही है.
दोस्तों बिहार में इस साल चालू होने वाले सड़कों की लिस्ट में मुख्य रूप से सिक्सलेन पटना रिंग रोड का कन्हौली-रामनगर, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, नरेनपुर-पूर्णिया, अररिया-गलगलिया, पिपराकोठी- मोतिहारी-रक्सौल और पटना-गया- डोभी सड़क शामिलका नाम आता हैं.
बता दे की बिहार की इन सभी सड़क परियोजनाओं से होकर गाड़ियों का आवागमन शुरू होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल राज्यबिहार के सुदूर इलाकों से पांच घंटे में राजधानी पटना पहुंचने में सुविधा होगी.
दोस्तों इन सड़क के बन जाने से एक दर्जन जिलों में आवागमन बेहतर होगा. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल से बेहतर कनेक्टिविटी विकसित होगी. जो की इससे बिहार का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास बहुत ही तेजी से होगा.