राजधानी पटना में मंगलवार के दिन मौसम में बदलाव आया है. जिसके कारण हल्की बारिश हुई है. और लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार पटना में मंगलवार को 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग का कहना है की पटना सहित ज्यादातर जिलों में बादल छाय रहेंगे. इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ छिटपुट बारिश होने की भी उम्मीद है. जो की बिहार के 10 जिलों के लिए वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
आपको बता दे की बिहार में तीन से चार दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की द्रोणी रेखा रांची, दीघा से गुजर रही है. वही पिछले 24 घंटे के दौरान किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, जमुई, बेगूसराय, कटिहार, गया, अररिया, मुंगेर, बांका में हल्की बारिश हुई है.