Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है. जिससे हर कोई परेशान है. जो की अब बिहार में मौसम बदलने वाला है. बताया तो यह भी जा रहा है की राजधानी पटना के साथ साथ आसपास के इलाकों में उत्तर-पछुआ हवा के प्रवाह से मौसम शुष्क बना रहेगा.
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के साथ साथ आसपास के इलाकों में शाम के समय आंशिक बादल छाए रहेंगे. साथ ही दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. जो की इसके लोगो को कम गर्मी लगेगी.
बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पूर्व भागों में यानी की जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, गया जिले में मेघ गर्जन तथा वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा बिहार के बांकी जिलों का मौसम सुसक रहेगा. जबकि 11-12 अप्रैल को बिहार के उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना. जो की सोमवार के दिन पटना का अधिकतम तापमान एक डिग्री वृद्धि के साथ 38.1 डिग्री सेल्सियस की गई है.