बिहार में मानसून कमजोर होने के साथ गर्मी बढ़ने लगी है. बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की आने वाले तीन चार दिनों में बारिश की कोई संभावना नही है. ऐसे में बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन चार दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा चार से पांच दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है. जो की इस दौरान तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
आपको बता दे की बिहार में तीन चार दिनों में न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. इस दौरान पुरवा चलेगी. जोकि इसकी रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे हो सकती है. बताया जा रहा है बिहार में कभी गर्मी तो कभी बारिश का दौर जारी रहेगा.