Vivo Y27 4G
Vivo Y27 4G

Vivo Y27 Price: Vivo जो अपने स्टाइलिश फोन के लिए पुरे दुनिया में फेमस है. जैसा की आपको मालुम ही होगा की Vivo ने कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके धमाल मचा दिया था. जिसके बाद कंपनी फिर से मार्केट में नया फोन को ला रही है. जिसका नाम Vivo Y27 4G है. जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है.

Vivo Y27 4G
Vivo Y27 4G

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Realme का 108MP कैमरे वाला सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत है 10 हजार से कम

दोस्तों Vivo ने Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब इस फोन का 4G वेरिएंट यानी Vivo Y27 4G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. बताया जा रहा है की Vivo बहुत दिनों से Vivo Y27 4G को टीज कर रही थी. Vivo के इस फोन में बड़ी LCD स्क्रीन, 50MP का कैमरा और 5000mAh जैसे कई फीचर्स दिया जाता है.

आपको बता दे की Vivo Y27 4G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. जिसके बाद कंपनी ने Vivo Y27 4G को 15 हजार रुपये में लॉन्च किया है. दोस्तों इस फोन की सबसे खास बात यह है की इसे दो कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है. जिसमे बरगंडी ब्लैक और गार्डेन ग्रीन को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : Realme के इस फ़ोन का फीचर्स जान भूल जाईयेगा iPhone का ख्वाब, कैमरा तो है सबसे बवाल 108MP, उससे भी पॉवरफुल है बैटरी

Vivo Y27 4G सिर्फ और सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज में ही आता है. वही Vivo Y27 4G 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. जिसके बाद अब Vivo का लक्ष्य ऑफलाइन मार्केट पर है. जबकि 10 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा Motorola का यह 200MP की हाई क्वालिटी कैमरा वाला फ़ोन

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.