Toyota Innova: दोस्तों मार्केट में अभी सभी कार निर्माता कंपनी अपनी पुरानी गाड़ी को नए अपडेट में लॉन्च कर रही है. तो वही दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota ने भी अपनी Toyota Innova कार को नए अपडेट के साथ मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी के मुताबिक इस कार की शानदार फीचर्स से इसकी कीमत को भी बढाया जा सकता है.

यह भी पढ़े – Price Hike on Tata Cars: टाटा की ये गाड़ियां हो गई महंगी, खरीदने से पहले देखें कीमत
Toyota Innova कार की शोरूम कीमत
खबरों के मुताबिक Toyota Innova कार को अपडेट करने के बाद इसकी शुरआती एक्स – शोरूम कीमत लगभग 21 लाख रूपए हो सकती है. कंपनी के मुताबिक Toyota Innova कार की इंजन की अपडेट होने की खबरे सामने नहीं आई है. लेकिन पहले कार के मुकाबले इस कार में भी 2494cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है.
Toyota Innova कार की बूट स्पेस क्षमता
Toyota Innova कार एक 8 सीटर कार है. इसलिए इसे SUV कार भी कहा जाता है. इस कार में 300 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जा सकता है. साथ ही Toyota Innova कार की ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों सुविधाएं दी जा सकती है. जबकि इस कार को अपडेट करने के बाद इसकी फ्यूल में डीजल इंधन का दिया जायेगा.
यह भी पढ़े – दो मिड वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Tata Altroz, जाने क्या होगी कीमत व नए फीचर्स
Toyota Innova कार की कुछ नया फीचर्स
Toyota Innova कार की फ्यूल टैंक क्षमता 55L का है. जो लगभग 12Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज दे सकती है. साथ ही Toyota Innova कार को अपडेट करने के बाद इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है. जैसे पैनोरोमिक सनरूफ (panoramic sunroof), बॉस म्युज़िक सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated seats) इत्यादी.