SUVs Under 10 Lakh Budget: मौजूदा समय में ग्राहक भारतीय बाजारों में पेट्रोल-डीजल के साथ आने वाली एसयूवी को घर लाना ज्यादा पसंद करते है. जिसके कारण अब मार्केट में SUV कारो की डिमांड भारी संख्या में हो रही है. इसी के कारण अब SUV कार बनाने वाली कंपनिया मार्केट में अपनी एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की पेश कर रही है. जो की इस खबर में हम 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली कारो के बारे में बताने वाले है.

यह भी पढ़ें : City और Verna को मार्केट से गायब करने आई ये कार, सामने आई लोंचिंग डेट
दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी का नाम आता है. जैसा की आपको मालुम होगा की कंपनी ने इसी साल मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी को घरेलू बाजार में पेश किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.28 लाख रुपये है.
आपको बता दे की इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर हुंडई एक्सटर सीएनजी का नाम आता है. वही आपको याद होगा की इस कार को कुछ दिन हुंडई एक्सटर सीएनजी को लॉन्च किया गया था. जो की हुंडई एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. जो की अब यह सीएनजी ऑप्शन में भी आ गया है.
यह भी पढ़ें : 27Km का माइलेज और 6 लाख रुपय कीमत, कम कीमत में मिल रही सस्ती SUV गाड़ियां
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी का नाम आता है. दोस्तों मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी ऑप्शन के साथ मार्च 2023 में आया था. जो 9.24 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.15 लाख रुपये है. वही मात्र 15,000 में खरीदिये Hero Splendor Plus बाइक.