मानसून का सीजन चल रहा है वर्षा आये दिन देखने को मिलता है और जिससे लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इतना ही नहीं AC कूलर के कीमत में भी गिरावट आई है. 50% की बड़ी गिरावट हुई है इससे लोगो में साफ़ तौर पर ख़ुशी देखने को मिली है दरअसल जो ब्रांड में छुट मिलती है वो है LG, Voltas, Samsung, और भ के तरह के AC है.
SUMSUNG की 1.5 टन की AC पर 42% की छुट
चलिए अब जान लेते है AC पर मिलने वाले बम्पर छुट के बारे में सबसे पहले हम बात कर लेते है SUMSUNG कंपनी की एक AC के बारे में जो कि 1.5 Ton की है. और यह 5 Star Inverter AC के श्रेणी में आता है. वैसे तो इस AC का कीमत ₹72,990 रुपया है. लेकिन इस AC पर आपको 42 फीसदी की जबरदस्त छुट मिलेगी.
Voltas की AC पर 50% से अधिक की छुट!
साथ ही SUMSUNG की इस AC के साथ 1500 रूपये की कूपन भी फ्री में दिया जाएगा. वहीँ एक दूसरी AC है जो कि Voltas कंपनी की है. और यह AC 0.8 ton की है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस 0.8 ton पर इस समय आधे से अधिक छुट है मतलब 54% की भार छुट डिस्काउंट करने के बाद इस महंगे 0.8 ton को आप मात्र ₹25,999 रूपये में आराम से खरीद सकते है.
वहीँ दोस्तों एक LG कम्पनी की भी AC है जिस पर कंपनी के द्वारा इस समय 52% की भयानक छुट दी जा रही है. यह AC डेढ़ टन की है. इसकी कीमत 29,990 रुपया बताई जा रही है. अगर आप भी कम कीमत वाला एसी खरीदना चाहते है तो यह एसी आपके लिए खास हो सकता है.