Hyundai Creta Facelift: मार्केट इन दिनों मिड साइज SUV की बहुत ही ज्यादा डिमांड है. जिसमे मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट में राज कर रही है. जो की अब Hyundai Creta Facelift को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जिसमे Hyundai Creta Facelift का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें : Creta के लिए मुसीबत बन रही ये 10.7 लाख की SUV, मार्केट में हो रही धरल्ले से बिक्री
इसी के साथ Hyundai Creta अपनी बिक्री को बहुत ही ज्यादा बढ़ाना चाहती है. जिसके चलते कंपनी Hyundai Creta Facelift को जनवरी 2024 तक लॉन्च हो सकती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है की आने वाले Hyundai Creta Facelift में कई नए अपडेटेड डिजाइन देखने को मिलेंगे.
आपको बता दे की Hyundai Creta Facelift में सेफ्टी फीचर्स में इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग के जैसे कई तरह के एडवांस फीचर्स दिए गए है. इतना ही नही Hyundai Creta Facelift में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिया गया है. जिससे यात्री को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो.
यह भी पढ़ें : 6-7 Seater को अब भूल जाए, सिर्फ 14 लाख में ही मिल रही है 8-सीटर कारें
दोस्तों Hyundai Creta Facelift में पावरट्रेन के रुप में 1.5 लीटर NA पेट्रोल (115 PS / 144 Nm) दिया गया है. साथ में 1.5 लीटर डीजल (115 PS / 250 Nm) डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा. जबकि Mahindra Scorpio को बैंड बजाने के लिए तैयार है Tata Blackbird