Maruti Invicto
Maruti Invicto

Maruti Invicto: दोस्तों अभी दौर में हर एक इंसान का सपना होता है. की उनके पास कोई न कोई वाहन हो किन्तु बहुत कम लोग ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते है. लेकिन बहुत लोग ऐसे होते है. जो कड़ी मेहनत कर अपने इस सपने को बहुत जल्द पूरा कर लेते है. यही सब बातो पर ध्यान देते हुए maruti suzuki कंपनी के द्वारा एक कार लॉन्च किया गया है.

Maruti Invicto
Maruti Invicto

यह भी पढ़े:- शानदार फीचर्स और तगड़ा डिजाइन के साथ लांच होने वाली है Maruti Alto EV, जानिए इसकी शोरूम कीमत व खासियत

Maruti Invicto कार की कीमत

जिसका नाम Maruti Invicto है. इस कार का लुक और फीचर्स दोनों ही काफी लाजवाब दिया है. साथ ही Maruti Invicto कार की कीमत 24.79 से लेकर 28.42 लाख रूपए तक का शोरूम प्राइस दिया गया है. और साथ में EMI की सुविधा भी दिया गया है. वही मार्केट में खूब हो रही Suzuki Access 125 की बिक्री, खरीदने के लिए शोरूम पर हो रही धक्कामुक्की

Maruti Invicto कार की माइलेज और सीट

Maruti Invicto: कार पुरे 25 kmpl की माइलेज देगी. इस कार में 1987 का पावरफुल इंजन दिया गया है. साथ ही 52 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. और इस कार में बैठने के लिए पुरे 7 सीट दिए गए है. और साथ ही 6 एयरबैग की सुविधा भी दिया गया है.

यह भी पढ़े :- मारुती ने शुरू किया पुराना Stock clearance सेल, सस्ता हो गया Maruti Alto K10, S Presso, Wagon R और Celerio

Maruti Invicto कार की फीचर्स और रंग

Maruti Invicto कार में पीछे वाली दोनों पहिया में डिस्क और आगे वाली पहिया में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस कार की लम्बाई चौराई के बारे में बात करे तो इस कार की लम्बाई 4755mm और 1850 mm चौराई के साथ इस शानदार कार को तैयार किया गया है.वही कंपनी इस कार को फ़िलहाल 4 रंगों के साथ ही लॉन्च किया है.