Ligier Myli: अगर आप से कोई पूछे की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कौन सी तो आप सबसे पहले टाटा नैनो का नाम लेंगे. लेकिन अब बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने जा रही है.
यह भी पढ़ें : Used Cars: यहां मिल रहा है सबसे सस्ती कार, सिर्फ 1 लाख रुपये में ही घर ले जाए ये खूबसूरत गाड़ियां
भारतीय बाजारों में जहां एक तरफ टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे भारत के वाहन निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत ही तेजी से पेश कर रही है. इसके अलावा विदेशी कंपनी भी इसमें अपना हांथ अजमा रही है. जो की इसमें अब MG Motor भी एंट्री कर चुकी है.
आपको बता दे की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Ligier दो बहुत ही छोटे दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार Myli को भारत की सड़को पर टेस्टिंग किया गया है. जिसमे इसका नजारा देखने लायक था. और अब इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें : सिर्फ 500 ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ Skoda Kushaq Matte Edition, कीमत और फीचर्स देख आप भी खरीद लेंगे
अगर आप इंटरनेट पर थोरा बहुत खबर पढ़ते होंगे तो आपको याद होगा की Ligier ब्रांड छोटी कारों के निर्माण के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. जबकि अभी घर लाए Honda Shine को लगेंगे सिर्फ 17 हजार रुपय