बाइक का राजा बुलेट बाइक को कहा जाता है और बुलेट बाइक अपने आप में राजा बाइक है. लेकिन अब उस राजा बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नई बाइक आ चुकी है. जो कि बजाज कंपनी की है. दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Bajaj Pulsar NS250 है और इसकी इंजन काफी दमदार है चलिए जानते है बजाज के इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में….
यह भी पढ़े – TVS Apache RTR 160 को मार्केट से विदाई कर रही है Pulsar N250, कीमत और फीचर्स देख खरीदने को करेगा आपका मन
सबसे पहले हम बजाज कम्पनी के इस बाइक के वेरिएंट के बारे में जान लेते है. इसके पहले वेरिएंट Pulsar N250 Single Channel ABS है जिसका कीमत ₹ 1,44,270 रूपये है वहीँ दूसरी वेरिएंट Pulsar N250 Dual Channel ABS है. और इसकी कीमत ₹ 1,50,460 रुपया है. और इसकी इंजन क्षमता 249 cc की है.
5 Speed मैन्युअल गियर है. 162 kg इस बाइक का कुल वजन है 14 लीटर की इसकी तेल टंकी है. 795 mm
सीट हाईट है जो की मीडियम मना जाता है. और Bajaj Pulsar NS250 की यह बाइक अपने फीचर्स के दम पर Royal Enfield को भी पीछे छोड़ देगी यह बाइक.
अगर बजाज Pulsar N250 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ₹1,44,270 रूपये है. साथ ही इसमें EMI का भी ऑप्शन उपलब्ध है. जो कि ₹ 4,949 रूपये के मासिक EMI पर आसानी से आप इसे खरीद सकते है.