TVS Apache RTR 160 4V: दोस्तों अभी के दौर में वाहनों के मामले में TVS कंपनी देश के सबसे मशहुर वाहन निर्माता कंपनी के लिस्ट में आता है. जो हर महीने कोई न कोई वाहन लॉन्च करते रहता है. इसी के साथ कंपनी कुछ महीने बाद ही एक बाइक लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम TVS Apache RTR 160 4V है.

Also read:- TVS launches TVS Raider 125 SmartXonnect with great mileage of 67 kmpl, see its cool features
TVS Apache RTR 160 4V बाइक का लौन्चिंग डेट और फीचर्स
Apache RTR 160 4V: बाइक को लौन्चिंग को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है. की यह शानदार बाइक 29 नवम्बर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. साथ ही इस लॉन्च होने वाली बाइक के लुक और फीचर्स दोनों ही जबरदस्त दिए जायेंगे. वही मात्र ₹22,000 रूपये में अपने घर लाये TVS की दमदार बाइक TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160 4V बाइक का शोरूम कीमत और EMI प्राइस
Apache RTR 160 4V: कंपनी ने बाइक की कीमत के बारे में कहा है। इस शानदार बाइक की कीमत महज ₹1,49,442 शोरूम कीमत रखी जाएगी। साथ ही, बाइक को 5,127 रुपये प्रति माह की ईएमआई कीमत पर पेश किया जाएगा। इस बाइक में 159.7 cc का पावरफुल इंजन दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:-Honda Unicorn को साइड लगाने के लिए बाज़ार में आ गई Hero Passion XPro, 80kmpl की देगी माइलेज
TVS Apache RTR 160 4V बाइक की वजन और सीट की उचाई
TVS Apache RTR 160 4V : साथ ही इस बाइक में 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिए जायेंगे. साथ ही इस बाइक को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है. की ये बाइक 41.4 kmpl तक की माइलेज देगी.। साथ ही 144 kg वजन के साथ इस बाइक को तैयार किये जायेंगे. और 12 लीटर की फ़्यूल टैंक क्षमता। साथ ही सीट की ऊंचाई 800 mm दिए गायेंगे.