अभी भारत के अधिकतर हिस्से में मानसून दस्तक दे चूका है और कहीं-कहीं तो खूब जमकर बारिश भी हो रही है. ऐसे में लोगो को हलके गर्मी से निजात मिली है. लेकिन यह अधिक दिन तक ऐसी स्थिति नहीं रहेगी. क्यूंकि बारिश खत्म होते ही उमस भरे गर्मी शुरू हो जाती है. लेकिन अब आपको ऐसे गर्मी से टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
Dehumidifier
जानिये कौन है वह डिवाइस
आज के इस खबर में हम बात करने वाले है छोटी सी सस्ती डिवाइस के बारे में दरअसल हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे अहि उसका नाम डी-ह्यूमिडिटी फायर है और यह बहुत छोटा सा आयताकार बॉक्सनुमा आकार में डिवाइस होता है. और यश काम बिलकुल AC के तरह करता है.
घर के किसी कोने में कर सकते है सेट
यानी की अगर आप इस छोटी सी डी-ह्यूमिडिटी फायर डिवाइस को अपने घर में लगाते है. तो यह डिवाइस कम ही समय में आपके घर को बिलकुल शीतल बना देगा. और डी-ह्यूमिडिटी फायर डिवाइस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप कहीं पर भी सेट कर सकते है. और कहीं पर भी रख सकते है.
कीमत जान खरीदने का करेगा आपका मन
और सबसे बड़ी बात यह है की इसकी कीमत कम है मात्र 6,000 रूपये से शुरूआती प्राइस है. जहाँ अभी के समय में 6 हजार में एक सेलिंग फैन अच्छा नहीं मिलता वहां आपको मात्र 6 हजार में अच्छा एयर कंडीशन(AC) को टक्कर देने वाला डी-ह्यूमिडिटी फायर डिवाइस मिल रहा है.