Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion: भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ही गाड़ियां हर मोर्चे पर एक दुसरे को टक्कर दे रही है. लेकिन अब ग्राहकों के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है. दोस्तों मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी से New MPV सस्ती 7-सीटर कार आने वाली है.

Toyota Rumion
Toyota Rumion

यह भी पढ़ें : BYD ने लॉन्च किया YD Seagull Electric Car सिंगल चार्ज में 500km की देगी रेंज, खरीदने वालो की लगी लाइन

दोस्तों जो चमचमाती New MPV कार आने वाली है. टोयोटा की तरफ से होगी. जिसका लुक देखते ही बनता है. लेकिन इसमें एक खास बात यह है की यह मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड एमपीवी है. इसका मतलब है की बहुत ही जल्द Toyota बहुत ही जल्द 7-सीटर कार लॉन्च कर सकती है.

आपको बता दे की इस सस्ती 7-सीटर कार का नाम टोयोटा रुमियन हो सकता है. बताया जा रहा है की कंपनी ने इसके नाम को ट्रेडमार्क करा रखा है. वही मीडिया में चल रही खबरों की माने तो टोयोटा रुमियन की भारतीय बाजारों में बिक्री इसी साल से शुरु हो सकती है.

यह भी पढ़ें : शुरु हुई Toyota Vellfire की बुकिंग, लॉन्च डेट भी आई सामने

एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा रुमियन की भारतीय बाजारों में सितंबर 2023 से बिक्री हो सकती है. लेकिन अभी तक टोयोटा रुमियन को लेकर आधिकारिक रुप से कोई जानकारी सामने नही आई है. वही 60 kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ फिर से लॉन्च होने वाली है TVS victor125

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.