LML Electric Scooter: दोस्तों बाइक से अधिक इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड है. और सभी कम्पनी बाज़ार में इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट होती दिख रही है नए-नए अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर रही अहि लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. दरअसल मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब तहलका मचाये हुए है जिसका नाम LML इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
LML Electric Scooter स्कूटर की खासियत
LML इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रहा है सबसे अधिक इस स्कूटर का रंग लोग को खूब भा रहा है साथ में इसकी खासियत भी कम नहीं है. LML Electric Scooter की यह स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ मार्केट में पेश की गई है. इसके दोनों टायर ट्यूबलेस है. और इस स्कूटर का Console डिजिटल लगाया गया है.
जानिये कब होगी लॉन्च यह स्कूटर
हलांकि अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कंपनी के तरफ से कोई भी अधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है लेकिन लोगों में इस स्कूटर को लेकर काफी ख़ुशी दिख रही है. और बताया जा रहा है कि इस साल के आखिरी महीने तक LML कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी जायेगी.
यह भी पढ़े – मात्र ₹17,000 की कीमत मे Jio लॉन्च करने वाली है Jio Electric Scooter, मार्केट से गायब हो जाएगी Honda Activa
अगर हम LML की इस स्कूटर की कीमत के बात करें तो इसकी कीमत एक लाख रूपये होने वाली है. साथ में इस स्कूटर पर EMI की सुविधा भी दिया जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट का मानना है कि LML को मार्केट में आते ही Honda Activa की क्रेज पूरी तरह खत्म हो जायेगी.