Hero Passion XTec colour
Hero Passion XTec colour

Hero New Bike: भारतीय बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान बनाने और लाखों लोगों की दिलों पर राज करने वाले होंडा कंपनी आज बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुई है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है हीरो के पावरफुल और दमदार बाइक के बारे में जिसका नाम Hero Passion XTec है.

Hero Passion XTec
Hero Passion XTec

यह भी पढ़े – अब Honda Activa 7G की खैर नहीं बाज़ार में दस्तक देगी Honda Dio स्कूटर, मिलेगी 3 साल की लम्बी वारंटी कीमत जान खरीदने का करेगा मन

दरअसल हीरो कंपनी ने अपने पूराने हीरो के passion बाइक को अपडेट करके फिर से लॉन्च की है और यह बाइक आते ही मार्केट में धूम मचाये हुए है. और बताया जा रहा है की इसके आते ही लोगों का ध्यान Honda Unicorn पर से उठ चूका है. और लोग हीरो के इस बाइक Hero Passion XTec को खूब पसंद कर रहे है.

चलिए जानते है Hero Passion XTec के इंजन के बारे में

हीरो की यह अपडेटेड बाइक की कीमत ₹ 78,648 रूपये है. इसके 2 वेरिएंट भी है Passion Xtec Drum Alloy इसका कीमत ₹ 78,648 रूपये है और दूसरा वेरिएंट Passion Xtec Disc Alloy है जिसकी कीमत ₹ 82,425 रुपया है. इस बाइक की इंजन क्षमता 113.2 cc की है.

यह भी पढ़े – मात्र ₹16,000 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदिये Bajaj Platina बाइक, देगी 80kmpl की जबरदस्त माइलेज, लुक भी शानदार

जबकि Hero Passion XTec 65kmpl की बेहतर माइलेज भी देती है. 117kg की यह गाड़ी है. 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स है. 10 लीटर की इसकी तेल टंकी है. और अपडेट होने के बाद यह बाइक तीन खुबसूरत कलर में लॉन्च किया गया है. Candy Blazing Red, और Black with Force Silver एवं Black with Polestar Blue कलर के साथ मार्केट में यह बाइक लॉन्च की गई है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.