Site icon APANABIHAR

Mahindra XUV700 बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है नए अवतार में, फीचर्स होंगे कई गुना एडवांस

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700: दोस्तों चार पहिया वाहन का डीमांड देश में अधिक होने लगी है. जिसके चलते कार निर्माता कंपनी Mahindra बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में अपनी Mahindra XUV700 कार को लॉन्च करने वाली है. हालाकिं कंपनी ने इस कार की लॉन्च होने की संभावित तिथि नहीं बतायी है.

Mahindra XUV700

यह भी पढ़े – मार्केट में आने वाली है Hyundai Creta की ‘दुश्मन’ Honda Elevate, मिलेगी बहुत सस्ता

Mahindra XUV700 की शोरूम कीमत

Mahindra XUV700 कार कुल 29 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमे बेस मॉडल XUV700 MX है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 14.01 लाख रूपए है. वही टॉप मॉडल XUV700 AX7 Diesel AT Luxury Pack AWD है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 26.18 लाख रूपए है.

Mahindra XUV700 की तगड़ा इंजन

Mahindra XUV700 कार में 1 डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. वही इसके डीजल इंजन में 2198CC का इंजन लगा हुआ है. जबकि पेट्रोल इंजन में  1999 CC का इंजन लगा हुआ है. साथ ही Mahindra XUV700 कार की ट्रांसमिशन में ऑटोमेटिक और मंनुअल दोनों सुविधाएं दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े – नए लुक में फिर से लॉन्च हुई Maruti Suzuki Dzire, मिल रहें है कई तरह के एडवांस फीचर्स

Mahindra XUV700 कार में 5 से 7 सीटों की क्षमता है. इसलिए इसे SUV कार भी कहा जाता है. वही इस कार की फ्यूल टैंक क्षमता 60L का है. जो 1 लीटर डीजल में 17.19Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देगी. साथ ही Mahindra XUV700 कार के चारों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जायेगा.

यह भी पढ़े – भारतीय बाजारों में आ गई Maruti Suzuki की Baleno कार, देगी 30kmpl की शानदार माइलेज

Mahindra XUV700 की शानदार फीचर्स

Mahindra XUV700 कार में अनेकों तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिलेगा. जैसे  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof), 360 डिग्री कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट,अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल,सात ऐयरबैग्स इत्यादी नए फीचर्स लगा हुआ मिलेगा.

Exit mobile version