Bikes For Rainy Season: भारत में अभी मानसून का सीजन चल रहा है इसलिए तरफ बारिश हो रहा है. और आप तो जानते ही है की बारिश के मौसम में सड़के कीचड़ से भर जाती है. जिसके कारण बाइक चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो आज के इस खबर में हम ऐसे बाइक्स के बारे में बात करने वाले है जिसे बारिश के मौसम में चलाने में कोई समस्या नही होगी.
यह भी पढ़ें : ग्राहकों को लगा झटका, महंगा हो गया Hero Splendor Plus और Passion Pro, 3 जुलाई से पहले खरीद लें
दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Suzuki GSX-R1000 का आता है. जो की यह एक सुपरस्पोर्ट सेगमेंट की बाइक है. वही Suzuki GSX-R1000 में 1000cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है. और इसमें सेफ्टी के लिए ब्रेम्बो टी-ड्राइव 320mm एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है.
इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर कावासाकी निंजा 650 एबीएस का नाम आता है. जो की यह एक तरह से सपोर्ट बाइक है. और कावासाकी निंजा 650 एबीएस का वजन 195 किलोग्राम के करीब है. जिसमे 649cc का इंजन दिया जाता है. जो इसमें दिया गया निसिन ड्यूल कैलिपर पेटल डिस्क एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम को ठोस बनाता है.
यह भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने आ रही है स्टाइलिश लुक वाली MX Moto MX9 EV, टीजर आई सामने
आपको बता दे की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा जीएल1800 गोल्डविंग का नाम आता है. इसका वजन लगभग 356 किलोग्राम है. जो की होंडा जीएल1800 गोल्डविंग में 1833cc पावर वाले इंजन दिया गया है. कहा जा रहा है यह बारिश के मौसम में यह बाइक तगड़ा चलता है. जबकि लोगों की पहली पसंद बना Honda Unicorn 160