express way eshiya
express way eshiya

वैसे तो एशिया की सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक्सप्रेस-वे है जिसकी लम्बाई 302 किलोमीटर की है. और साल 2017 में यह बनकर तैयार हुआ था. आपको बता दूँ की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के ऊपर यह कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिससे की निचे जंगल रहेंगे और ऊपर से गाड़ियाँ चलेगी.

Also read: दिल्ली में सस्ता हुआ सोना, जाने पटना-लखनऊ व अन्य शहरों में क्या है रेट

ExpressWay

यह भी पढ़े – नितिन गड़करी का नया कानून, गाड़ी में AC चलाना हुआ अनिवार्य, सभी को दिशा निर्देश जारी, पुरे देश में बदलाव हुआ शरू

Also read: Gold Price Today: मई में सोने के दाम में गिरावट, जाने आज का रेट

12km लम्बा होगी यह एक्सप्रेसवे

दरअसल इसकी लम्बाई 12 किलोमीटर की होगी और इसको लेकर अधिकारियों ने बताया है कि यह कॉरिडोर उतराखंड में बनाया जायेगा. इसका निर्माण उतराखंड के राजाजी पार्क के ठीक बगल से किया जाएगा. और इस कॉरिडोर की यह खास बात होगी की यह सिंगल पिलर पर 6 लेन का होगा.

Also read: दरभंगा को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जाने कहां तक चलेगी ट्रेन

571 पिलर के साथ 25 मीटर चौड़ा होगी यह एक्सप्रेसवे

दोस्तों सिंगल पिलर अपनाने की वजह बताई जा रही है कि नीचे जंगल है और उसमें कई तरह के जानवर रहते है न जानवर और जंगल किसी को किसी तरह का नुक्सान न हो इसीलिए सिंगल पिलर अपनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े – बहुत जल्द भारत में बनकर तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे एक साथ 6 राज्यों को जोड़ेगी

साथ ही इस पुरे एक्सप्रेसवे में 500 से अधिक पिलर रहेगी और सभी पिलर की दूसरी कम से कम 21 मीटर की रहेगी. 25 मीटर चौड़ा और ३०२ किलोमीटर लम्बा यह एक्सप्रेसवे के ऊपर कॉरिडोर बनाया जाएगा.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.