Yamaha RX 100: बाज़ार में पिछले कई साल से Royal Enfield बुलेट लोगों के दिलों पर कब्ज़ा जमाए हुए है. लेकिन अब यामाहा कंपनी की एंट्री होते ही बुलेट की धाक मार्केट से खत्म हो जायेगी. दरअसल कंपनी ने इसे अभी तक लॉन्च करने की कोई तिथि नहीं तय की है. लेकिन सूत्रों की माने तो इस साल तक मार्केट में आ सकती है Yamaha RX 100 की यह बाइक. और बेहद कम कीमत में कम्पनी इसे लॉन्च करेगी मार्केट में आते ही रॉयल एनफील्ड का क्रेज पूरी तरह से खत्म कर देगी.
यह भी पढ़े – शुरु हुई Yamaha R3 2023 की आधिकारिक बुकिंग, देना होगा सिर्फ इतने रुपय
जानिये Yamaha RX 100 बाइक की इंजन
दरअसल Yamaha RX 100 को भारतीय बाज़ार में नए डिजाइन में पेश किया गया है. चलिए जानते है yamaha के इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में दरअसल यह बाइक की इंजन क्षमता(Engine Capacity) 98 cc की है. और 11 PS की पॉवर के साथ 10.39 Nm तक का Torque भी जेनरेट करती है.
Yamaha बाइक की कीमत
दोस्तों सबसे अधिक अगर कोई चीज Yamaha RX 100 बाइक की आकर्षित करती है लोगों को तो वो है इसका कीमत जी हना दोस्तों जहाँ Royal Enfield बुलेट की कीमत 2 लाख रूपये के आस-पास होती है वहीँ यह बाइक की कीमत 1 लाख के अन्दर होने वाली है.
यह भी पढ़े – Yamaha Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर से लैस 2023 Aerox 155 स्कूटर
RX 100 की वेरिएंट एवं उसके प्राइस
Yamaha RX 100 में आगे-पीछे दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक लगा हुआ रहेगा. और एक कारण यह भी है की जिसके चलते लोग इस बाइक को पसंद नहीं कर पा रहे है. दरअसल yamaha के इस बाइक में टायर ट्यूबलेस नहीं होगा. साथ ही इसका एक वेरिएंट है Yamaha RX100 STD जिसका कीमत Rs.1,00,000 रूपये है.