Super Splendor Xtec: दोस्तों अभी के समय के मुताबिक हमारे देश में सबसे ज्यादा चलने वाला वाहन दो पहिये वाहन को माना गया है. इसी क्रम में अगर आपलोग भी कोई दो पहिये वाहन खरीदना चाहते है. तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको दो पहिये बाइक लेने में पूरी सहायता कर सकते है.
यह भी पढ़े:-Tata Punch की अब क्या जरुरत, मार्केट में आई 6 Airbags वाली धांसू SUV
Super Splendor Xtec लुक और फीचर्स
Super Splendor Xtec: मित्रो हीरो कंपनी ने हाल ही में एक बहुत ही मस्त और ज्यादा फीचर्स वाली बाइक लॉन्च किया है. जिसका नाम Hero Super Splendor Xtec है. जिसका लुक देखने में बहुत ही शानदार और जबरदस्त है. वही इस दो पहिये बाइक की फीचर्स तो और लाजवाब है.
Super Splendor Xtec के रंग और इंजन
Super Splendor Xtec: कंपनी ने इस बाइक को पुरे 3 रंगों में तैयार किया है. जिसमे Gloss Black, Candy Blazing Red, Matte Axis Grey के साथ यह शानदार बाइक अपने कंपनी के शोरूम में मौजूद है. वही कंपनी द्वारा इस बाइक को 124.7cc के दमदार इंजन के साथ बनाया गया है.
यह भी पढ़े:-65Kmpl माइलेज के साथ आने वाली है Bajaj Boxer 125x Bike, लॉन्च डेट भी आई सामने
Super Splendor Xtec की कीमत
Super Splendor Xtec: इस दो पहिये बाइक की कीमत भी कुछ ज्यादा नही है. अगर आप इस बाइक को ड्रम ब्रेक के साथ खरीदते है. तो इस बाइक को आप ₹ 81282 के शोरूम प्राइस के साथ खरीद सकते है. वही अगर आप इस दो पहिये बाइक को डिस्क ब्रेक के साथ खरीदना चाहते है तो यह बाइक आपको ₹ 85132 के शोरूम प्राइस के साथ आप इस बाइक को खरीद सकते है.
Super Splendor Xtec की माइलेज और फ्यूल टैंक
Super Splendor Xtec: कंपनी ने इस बाइक को self, और kick, दो तरीके के साथ स्टार्ट करने की सुविधा दी है. वही इस दो पहिये वाहन के मालिक ने 70kmpl तक की माइलेज देने का वादा किया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता मात्र 12 liter की दी गयी है. वही Bajaj Platina मात्र ₹21,000 में ख़रीदे इस समय चल रही शोरूम में बम्पर ऑफर
Super Splendor Xtec की वजन और सीट
Super Splendor Xtec: के इस दो पहिये बाइक को सिर्फ 122kg के साथ इस दो पहिये बाइक को तैयार किया गया है. वही इस बाइक की सीट की उचाई भी 793mm की दी गयी है. जिसपे तीन लोग आराम से बैठकर सफ़र का मजा ले सकते है. और भी बहुत सारे फीचर्स इस दो पहिये बाइक में दिए गए है.