MG Gloster Blackstorm Review: मौजूदा समय में दोस्तों कार बनाने वाली कंपनियों के बीच ब्लैक कलर की कार अधिक चलन में है. कहा जाता है की ब्लैक कलर एक बार फिर से ग्राहकों की पसंद बनते जा रहा है. जिसमे सबसे बड़े साइज़ की SUV लेने वाले लोग ज्यादा पसंद करते है.
यह भी पढ़ें : Car Export in India: भारत के इस कार की विदेशों में हो रही खूब डिमांड, बिक्री में है सबसे आगे
ब्लैक कलर के SUV में आपको MG Gloster Blackstorm का बड़ा आकार काफी पसंद आएगा. वही MG Gloster Blackstorm की लंबाई 4985 मिमी है. जो की यह एक बड़ी साइज़ की SUV है. MG Gloster Blackstorm का नाम उन SUV में आता है जिसे आप 1 करोड़ से भी कम कीमत में खरीद सकते है.
आपको बता दे की MG Gloster Blackstorm ऑल ब्लैक ग्रिल के साथ-साथ हेडलैंप हाउसिंग के साथ बहुत ही सुंदर दिखाई देती है. और सबसे खास बात यह है की MG Gloster Blackstorm में ड ब्रेक कैलिपर भी दिया गया है. जबकि अभी Hyundai Creta को खरीदने का है बढ़िया मौका
यह भी पढ़ें : पुरानी Scorpio की आई सेल, कम कीमत पर मिल रहा चमचमाती स्कार्पियो, मात्र 15 हजार में ले जाएये घर
MG Gloster Blackstorm में पीछे की ओर ब्लैक ट्रीटमेंट भी देखने को मिलेगा. और तो और इस SUV में AWD बैज के अक्षरों चमचमाती लाल रंग दिखाई देता है. जबकि MG Gloster Blackstorm का रियर बम्पर में भी सामने से रेड एक्सेंट दिया गया है. जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है.