Car Export in India
Car Export in India

Car Export in India: भारतीय बाजारों में हर दिन बड़ी संख्या में कारों की बिक्री होती है. जबकि जो कारे भारत में बनी होती है उसकी विदेशो में भी खूब बिक्री होती है. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण सभी देशो के कार बाजार में थोरा बहुत असर परा है. जिसके वजह से पिछले माह वाहनों की एक्सपोर्ट में भी कमी देखने को मिली.

Car Export in India
Car Export in India

यह भी पढ़ें : पुरानी Scorpio की आई सेल, कम कीमत पर मिल रहा चमचमाती स्कार्पियो, मात्र 15 हजार में ले जाएये घर

एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई महीने में 6.42 प्रतिशत कमी के साथ टोटल 53,237 यूनिट्स गाड़ियों का निर्यात हुआ. जिसमे देखने वाली बात यह है की सबसे अधिक एक्सपोर्ट होने वाली वाहनों की लिस्ट में Maruti Suzuki एक बार फिर से पहले स्थान पर रही है. जो की पहले भी यह कंपनी यहां थी.

और Maruti Suzuki की सबसे अधिक बिकने वाले करों की लिस्ट में Maruti Suzuki S-Presso का नाम पहले स्थान पर आता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में Maruti Suzuki S-Presso की सबसे अधिक निर्यात हुई है. जबकि विदेशो में Maruti Suzuki S-Presso की 5,925 यूनिट्स एक्सपोर्ट किया है.

यह भी पढ़ें : Maruti Jimny को धूल चटाने आ रही 5 Door Mahindra Thar, लॉन्च डेट भी आई सामने

इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर Hyundai Xcent है. आपको बता दे की मई महीने में Hyundai Xcent की 5,198 यूनिट्स का निर्यात हुआ है. और सबसे खास बात यह है की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki Baleno है. जिसकी 4,910 यूनिट निर्यात हुआ है. और 3,413 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर Maruti Suzuki Celerio है. जबकि Hyundai Creta को खरीदने का है बढ़िया मौका

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.