ias Soumya sharma
ias Somya sharma

IAS Success Story: दोस्तों समय अनुसार पढाई लिखाई का स्तर धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा है. जिसमे सबसे उचा स्तर पढाई में सिविल सेवा (upsc )एग्जाम को ही दिया गया है. फिर भी हमारे देश के छात्र लाखो की संख्या में इस upsc की एग्जाम में सम्लित होते है. और इस कठिन एग्जाम में सफलता पाते है.

Saumya Sharma
IAS Somya Sharma

यह भी पढ़े:-IAS Success Story: प्रेगनेंट के दौरान कर रही थी UPSC की तैयारी, कड़ी मेहनत कर बनी IAS

IAS Success Story: और कुछ छात्र ऐसे भी होते है. जो एक ही बार में इस सिविल सेवा एग्जाम को पूरी लगन और मेहनत से पास कर जाते है. ऐसे ही कुछ कहानी है. आईएएस अफसर सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) की. जिन्होंने 102-103 डिग्री की तेज बुखार में सिविल सेवा का एग्जाम दी और पुरे आल इंडिया में 9वीं रैंक प्राप्त की.

IAS Success Story in hindi: सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) दिल्ली के निवासी है. बात करे हम इनके पढाई लिखाई के बारे में तो सौम्या शर्मा बचपन से पढने में काफी होसियार रही है. इनका पढाई लिखाई भी दिल्ली से ही हुई है. वही बात करे हम सौम्या के पिताजी के बारे में तो इनके पिताजी का नाम अशोक शर्मा है जो की वो भी एक डॉक्टर है.

यह भी पढ़े:-IAS SUCCESS STORY: फुल टाइम जॉब के साथ साथ की UPSC परीक्षा की तैयारी बनी आईएएस ऑफिसर

जानिए IAS Somya Sharma के परिवार के बारे में

IAS Success Story: सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) की माँ का नाम लीना शर्मा है. जो की वो भी एक डॉक्टर ही है. इसके बाद सौम्या के परिवार में उनका एक भाई भी है. जो की अभिषेक शर्मा के नाम से जाने जाते है. सौम्या शर्मा दिल्ली के (NLU) से कानून की पढाई करती थी. इसके बाद जब उनका यह पढाई पूरी हो गया.

22 वर्ष के उम्र में करने लगी थी तैयारी

IAS Success Story: इसके बाद ही सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) ने सिविल सेवा की तैयारी में लग गयी थी. करीबन उनका उम्र 22 वर्ष का रहा होगा तभी से उन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षा upsc की तैयारी में खुद को लगा दी थी. सौम्या ने इस एग्जाम की तैयारी में कोई कोचिंग या क्लास नही कर खुद से पढाई करती थी.

103 डिग्री बुखार में दी एग्जाम

IAS Success Story: जिसके कारन उन्होंने upsc की प्रीलिम एग्जाम को पास कर ली. दरअसल सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) को upsc की एग्जाम से कुछ दिन पहले उनका तबियत ख़राब हो गई थी. जिसमे उनको परीक्षा के दिन 102 से 103 डिग्री बुखार के साथ परीक्षा में बैठनी पड़ी थी. फिर भी उन्होंने अपना हिम्मत को कायम रख कर कैसे भी कर के एग्जाम दी.

पुरे देश में 9वीं रैंक हासिल की

IAS Success Story: फिर कुछ समय बाद जब सौम्या शर्मा(Saumya Sharma) का रिजल्ट आया तो वो खुशी से झूम उठी क्योकि उन्होंने सिविल सेवा एग्जाम में पुरे देश में 9वीं रैंक प्राप्त की थी. ऐसा कर उन्होंने अपने सपने को संम्पन की.