Mahindra Bolero Neo: अगर आप महिंद्रा कंपनी की नई गाड़ी लेने के लिए सोच रहे हो तो आपके लिए एक शानदार ऑफर आया है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही महिंद्रा बोलेरो नियो कार पर एक सस्ती ऑफर निकाला है. जिसे जानकर आप काफी कुछ हो जाएंगे.
यह भी पढ़े – मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा Maruti की यह कार, कीमत है सिर्फ 8.29 लाख
Mahindra Bolero Neo कार पर शानदार छुट
यह कार पर आपको 66,000 हजार का एक भाड़ी छुट मिल रहा है. यह बड़ा ऑफर आपको केवल 30 जून 2023 तक ही मिलेगा. Mahindra Bolero Neo कार की कीमत के बाड़े में बात करे तो यह कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.63 लाख से 12.14 लाख है. एवं यह कार EMI पर भी उपलब्ध है.
Mahindra Bolero Neo की इंजन क्षमता
Mahindra Bolero Neo: इस कार में 1493 CC का इंजन लगा हुआ रहेगा. एवं यह कार की वजन 1505 किलोग्राम है. वही यह कार में 7 सात सीटो की क्षमता है. इसलिए इसे SUV कार भी कहते है. Mahindra Bolero Neo की कार में 384 लीटर का बूट स्पेस लगा हुआ मिलेगा. और इस कार की फ्यूल टंकी डीजल का रहेगा.
यह भी पढ़े – कंपनी ने Mahindra Thar को लॉन्च करते ही दिया 10,000 रुपये तक का भारी छुट! फीचर्स देख लगी है लम्बी कतार
Mahindra Bolero Neo कार की माईलेज
Mahindra Bolero Neo कार एक लीटर डीजल में 17.29 Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है. महिन्द्रा बोलेरो नियो कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है जैसे में एन4, एन8, एन10 और एन10 है. एवं यह कार की सैफ्टी में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर इत्यादी सेफ्टी दिया हुआ रहेगा.