UPSC Topper Ishita Kishore: दोस्तों आज यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 का रिजल्ट आ गया. जिसमे इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने इतिहास रचते हुए पूरे देश में पहला स्थान लाई है. UPSC की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान लाने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) जिनका रोल नंबर 5809986 है. साथियों इशिता किशोर (Ishita Kishore) का वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान है.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: माँ पहले से ही है पुलिस लाइन में, अब बेटी ने की UPSC में टॉप बनी IAS
इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है. UPSC में टॉपर रही इशिता किशोर (Ishita Kishore) शुरु से ही टॉपर रही है. दोस्तों इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने अपने बचपन के दिनों में ही ठान ली थी की उन्हें बड़ा होकर एक आईएएस अधिकारी बनना है.
आपको बता दे की इशिता किशोर (Ishita Kishore) का पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. वही इशिता किशोर (Ishita Kishore) की साल 2014 में 12वीं की पढ़ाई पूरी हुई थी. खास बात यह है की इशिता किशोर (Ishita Kishore) का यह तीसरा प्रयास था. जिसमे उन्हें सफलता मिल ही गई. और वो भी UPSC टॉपर के रुप में.
यह भी पढ़ें : IPS Ruveda Salam: पिता का सपना था की बेटी बड़ी होकर IPS बने, फिर बंदूकों के खौफ के बीच बनी IPS
इशिता किशोर (Ishita Kishore) को थोरा सा भी अंदाजा नही था की वो टॉपर बनेगी. जैसे ही UPSC का रिजल्ट आया इशिता किशोर (Ishita Kishore) का नाम चारो तरफ छाने लगा. लोग इशिता किशोर (Ishita Kishore) को सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाईयाँ दे रहें है. इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने घर में रह कर ही UPSC की तैयारी की थी.