Paytm Share Price 2023 : आज से पांच महीने पहले Paytm के शेयर 410 के आसपास झूल रहे थे. बहुत से लोगो का रुपया Paytm में फसा हुआ है. लोगो ने 1600 से ऊपर में परचेज किया हुआ है. अब लगता है उनके अच्छे दिन आने वाले है. पिछले 5 महीने से लगातार Paytm के शेयर में तेजी देखि जा रही है. अभी अगर कोई 1 लाख रुपया इन्वेस्ट कर दे तो आने वाले वक्त में वो 2 लाख में बदल सकता है.
Paytm Share Price 2023 कितना बढेगा.
- मार्च क्वार्टर में Paytm की अच्छी कमाई हुई है.
- दिसम्बर तिमाही के बदले इस बार के प्रॉफिट में 5% का ग्रोथ देखने को मिला है.
- मार्केट एक्सपर्ट गोल्डमैन ने Paytm शेयर को खरीदने के सलाह दे डाली है.
- सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह शेयर आने वाले वक्त में 1000 रूपये पर जा सकता है.
Paytm share में कितना प्रॉफिट होगा.
शेयर मार्केट सलाहकारों का मानना है की साल 2023 – 2024 में One97 Communication को सबसे ज्यादा प्रॉफिट होने वाली है. जिस हिसाब से पिछले 5 महीने से Paytm में ग्रोथ देखा जा रहा है उस हिसाब से यह आने वाले 8-10 महीने में 1000 के पार जा सकता है. इसका यह मतलब यह हुआ की अगर अभी कोई इन्वेस्टर एक लाख रुपया का शेयर खरीद लेता है तो नेक्स्ट इयर वो 2 लाख बन सकता है.