Site icon APANABIHAR

IPS Success Story: पिता को पुलिस की बर्दी में देख पुलिस सेवा में आने की ठानी, फिर कड़ी मेहनत कर बनी UPSC टॉपर

IPS Rachita Juyal

IPS Rachita Juyal

IPS Success Story: दोस्तों मौजूदा समय में हर किसी का सपना होता है की वो अपने करियर में सफलता पाए. दोस्तों एक कहाबत है न की प्यार करने वाले न तो जाति-पाति और न ही अमीरी गरीबी देखता है. ऐसा ही कहानी आईपीएस रचिता जुयाल के साथ भी हुई है. तो चलिए जानते है इनकी प्रेम कहानी.
यह भी पढ़े: IPS Success Story: अमेरिका में नौकरी करती थी साथ में यूपीएससी की तैयारी भी, फिर कड़ी मेहनत कर बनी IPS

दोस्तों आज के इस खबर मर हम जिस आईपीएस के सफलता के बारे में बात करने वाले है उनका नाम आईपीएस रचिता जुयाल है. दोस्तों आईपीएस रचिता जुयाल की UPSC का सफर बेहद ही प्रेरणादायक है. (IPS Success Story in hindi) दोस्तों रचिता जुयाल ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा पास की थी.
यह भी पढ़े: IPS Success Story: माँ का सपना था की बेटी पुलिस ऑफिसर बने, फिर दादा से प्रेरणा लेकर किया सपनों को पूरा

आपको बता दे की आईपीएस रचिता जुयाल ने एक इन्टरव्यू कहा था की जब वो अपने पिता जी भी पुलिस लाइन में है. उन्होंने कहा की जब वो अपने पिता को पुलिस की बर्दी में देखती थी तो उसी समय उन्होंने ने भी आगे चल कर पुलिस में आने मन बना लिया.
यह भी पढ़े : IAS Success Story: पार्लर में काम करने के साथ साथ करती थी यूपीएससी की तैयारी, अब चार माह का बच्चा लेकर पहुंचीं दफ्तर

आपके जानकारी के लिए बता दे की रचिता जुयाल को समाज सेवा करना काफी पसंद है. बता दे की रचिता जुयाल ने पुलिस सेवा में आने के बाद भी अपने शौक को जीवित रखी. बता दे की इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी जुयाल से हुई. जिसे वो पहले से जानती तक नही थी. जिसके बाद आगे चल कर दोनों ने शादी कर ली. और आज अच्छी जीवन जी रहें है.

Exit mobile version