IAS Sarjana Yadav: दोस्तों आईएएस बनने के लिए स्टूडेंट को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. तब जाकर कही कही सफलता मिलती है. जिसमे कई बार स्टूडेंट असफल भी हो जाते है. लेकिन जो स्टूडेंट असफल होने के बाद फिर दोगुणी मेहनत के साथ यूपीएससी की परीक्षा देते है. उसको सफलता जरूर मिलती है.
दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है आईएएस सर्जना यादव के बारे में जो कई बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल हो गई थी. लेकिन सर्जन यादव कभी हार नही मानी और कई प्रयासों के बाद आख़िरकार सर्जना यादव को सफलता मिल ही गई.
आपको बता दे की सर्जना यादव ने एक इन्टरव्यू कही थी की यूपीएससी की तैयारी कर रही स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी के दौरान गूगल की भी मदद लेने चाहिए. उन्होंने कहा की स्टूडेंट को गूगल की मदद से डाउट्स को आसानी से क्लियर कर सकते है.
दोस्तों सर्जना यादव साल 2019 बैच की आईएएस अधिकारी है. दोस्तों सर्जना यादव का कहना है की यूपीएससी की तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को सिमित किताब ही पढ़ना चाहिए. आपके जानकारी के लिए बता दे की सर्जना यादव को यूपीएससी में ऑल इंडिया 126 वीं रैंक मिली थी.