IAS Anu Kumari: दोस्तों अभी के समय में कोई परीक्षा आसान नही होता है. आपको किसी भी परीक्षा के पास करने लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा तब जा कर आप उस परीक्षा में सफल हो पाएंगे. दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है आईएएस ऑफिसर अनु कुमारी के सफलता के बारे में.
आपको बता दे की अनु कुमारी का जन्म एक साधारण परिवार में हुई. और सबसे अहम बात यह है अनु कुमारी की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई. दोस्तों अनु कुमारी ने हिंदू कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन की जिसके बाद अनु कुमारी की जॉब लग गई. जिसके बाद वो एक बैंक में काम करने लगी.
अब आप भी जान ले की इसके अनु कुमारी का का परिवार बहुत ही अच्छा चल रहा था. और अब आप यह भी जान ले की इसके अनु कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा देने की फैसला की जिसके बाद अनु कुमारी ने ढाई साल के बच्चे वियान को खुद से दूर किया और परीक्षा की तैयारी की.
दोस्तों अनु कुमारी 2017 में दूसरे अटेम्प्ट में केवल सफल ही नही हुई बल्कि दूसरी रैंक के साथ टॉप भी किया. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. दोस्तों अनु कुमारी कड़ी मेहनत करती रही जिसके कारण वो बेटे से भी मिलना टालती रही जिसका परिणाम आज सबके सामने है.