Mahindra XUV400
Mahindra XUV400

Mahindra XUV400: दोस्तों अभी के समय में मार्केटो में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग काफी बढ़ गया है. जिसमे मशहुर कंपनी महिंद्रा के द्वारा एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम Mahindra XUV400 है. फ़िलहाल कंपनी इस कार को लेकर बुकिंग शुरु कर दी है. बुकिंग होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार को आने में 3 से 5 महीने तक समय लग सकता है.

Mahindra XUV400
Mahindra XUV400

यह भी पढ़े:- 360 Camera Cars: भारी भीड़ व ट्रैफिक में कार फसने की टेंसन हुई खत्म, घर लाए ये एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां

Mahindra XUV400 की कीमत 15.99 लाख से लेकर 19.19 लाख तक रखा जायेगा. जो की इस इलेक्ट्रिक कार का शोरूम प्राइस होगा. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए EMI जैसे सुविधा भी दिए जायेंगे. रेंज को लेकर कंपनी ने बताया है. की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर पुरे 375km से लेकर 456 km का शानदार रेंज देगी.

Mahindra XUV400 कार में 34.5 से लेकर 39.4 kWh का पावरफुल बैटरी दिया जायेगा. जिसे चार्ज करने के लिए 50kW के DC फास्ट चार्जर दिए जाएंगे. जो लगभग 1 घंटे में इस एलेक्टिक कार में लगी बैटरी को फुल चार्ज कर देगा. साथ ही इस इलेक्ट्रिक में बैठने के लिए 5 सीट दिए जायेंगे. वही इतने रुपय महंगी हुई TATA Nexon SUV कार, कितनी होगी नई कीमत

यह भी पढ़े:-Tata Punch को धुल चटाने बाज़ार में एंट्री मार चुकी है Maruti की धाकड़ कार, देगी 40kmpl की अच्छी माइलेज

Mahindra XUV400 में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाएंगे, रियर पार्किंग कैमरा,और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,टर्बो चार्जर, म्यूजिक, हीटर, जैसे नए नए फीचर्स दिए जियेंगे. कंपनी इस Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार को Arctic Blue, Everest White,Galaxy Grey,Napoli Black,Infinity Blue, जैसे 5 और रंगों के साथ लॉन्च करेगा.