Epluto 7G Pro
Epluto 7G Pro

Epluto 7G Pro: हैदराबाद में बनी Epluto 7G Pro स्कूटर लोगों को दिलों पर राज करने लगी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है की यह बेहद कम समय में फुल चार्ज हो जाता है. और एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर की दुरी आराम से तय कर सकता है. इसलिए Epluto 7G Pro स्कूटर बहुत सारे लोगों की पसंद बन गई है.

Epluto 7G Pro
Epluto 7G Pro

यह भी पढ़े – डिस्क ब्रेक के साथ 350Km की लम्बी रेंज देने वाली Electric Scooter, कीमत और लुक देख खरीदने का करेगा मन

Epluto 7G Pro स्कूटर की शोरूम कीमत

Epluto बहुत ही जल्द Epluto 7G Pro को लॉन्च करने वाली है. जो अपनी 120Km की शानदार रेंज से Activa 7G को भी मार्केट से गायब कर सकती है. Epluto 7G Pro स्कूटर 3 कलर्स ग्रे,मैट ब्लैक,व्हाइट में उपलब्ध है जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 94,999 रूपए है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत 99,160 रूपए है.

Epluto 7G Pro की मोटर और बैटरी क्षमता

Epluto 7G Pro स्कूटर में 3kWh की बैट्ररी क्षमता दी जायेगी. और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC का 1500w का मोटर द्वारा संचालित होता है. Epluto 7G Pro स्कूटर में सैफ्टी के लिए इसके अगले टायरों में डिस्क ब्रैक और पिछले टायरों में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है.

यह भी पढ़े – Gemopai Miso Electric Scooter: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही चलेगा ये Electric Scooter, कीमत है बहुत ही कम

Epluto 7G Pro की शानदार फीचर्स

सूत्रों के मुताबिक Epluto 7G Pro स्कूटर की बैट्ररी को तीन साल की वारंटी दी जायेगी. जबकि इस स्कूटर में अनेकों तरह के नए फीचर्स दी गए है. जैसे डिजिटल संधान कंसोल (digital rendezvous console), यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (usb charging port), डिजिटल रफ़्तार मीटर (digital speed meter), पुश बटन स्टार्ट इत्यादी.