‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को देखने के लिए फैंस तरस गए है.

दयाबेन 2017 में मैटरनिटी ब्रेक पर जाने के बाद वापस शो में नहीं आई.

लेकिन उनकी वापसी कब होगी, इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चलती रहती है.

इस बार उनकी वापसी को लेकर जेठालाल ने इशारों- इशारों में संकेत दिया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन औऱ दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की जोड़ी काफी हिट थी.

इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल से सोढ़ी ने कहा कि रोशन के बिना मन नहीं लगता है,

जिसपर जेठालाल दया को याद करते हुए कहते हैं कि दोस्त तुम्हारी बीबी तो दो चार दिन में वापस आ जाएगी

जेठालाल की बातों से तो यही लगता है कि शायद दयाबेन तारक शो में वापस आ सकती है या उन्हें नई दया मिल गई है.