टॉप की जगह बदन पर लगाया Glitter, उर्फी का हॉट लुक!

एक बार फिर उर्फी ने अपना नया लुक शेयर किया है और सनसनी मचा दी है।

इस बार उर्फी रेड कलर के बैकलेस आउटफिट में काफी बोल्ड लुक में  नजर आई हैं।

धोती स्टाइल पैंट जिसमें आगे से कट लगा हुआ है और टॉप की जगह पर उन्होंने ग्लिटर का इस्तेमाल किया है।

इससे पहले भी कई बार उर्फी बैकलेस आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं और तहलका मचा चुकी हैं।

उर्फी के इस लुक पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई ट्रोल कर रहा है तो कोई प्यार लुटा रहा है।

हांलाकि उर्फी को ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है और वो बिंदास अपने फैशन पर फोकस करती हैं।

हांलाकि उर्फी को ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है और वो बिंदास अपने फैशन पर फोकस करती हैं।