देबीना बनर्जी इस वक्त अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत वक्त से गुजर रही हैं.

देबीना जल्द ही मां बनने वाली हैं

ऐसे में गुरमीत और देबीना दोनों ही अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

देबीना और गुरमीत ने शादी के 10 सालों के बाद पेरेंट्स बनने का फैसला लिया है.

देबीना ऐसे लोगों को मैसेज देना चाहती हैं ऐसा करके वे लोग उन महिलाओं को परेशान करते हैं, उनका दिल दुखाते हैं.

जल्द ही मां बनने वालीं देबीना कहती हैं- ‘यह किसी से पूछना कितना घाटत हो सकता है कि तुम कब मां बनने वाली हो?

उन्होंने आगे कहा- ‘उनकी अपनी मर्जी हो सकती है, कोई कारण हो सकता है, वजह हो सकती है.

बता दें, देबीना अपनी प्रेग्नेंसी में खुल कर एंजॉय करती नजर आ रही हैं.