बॉस लेडी रुबीना की व्हाइट शरारा ड्रेस, दिखीं गॉर्जियस

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने व्हाइट शरारा ड्रेस में गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं।

फोटोज में वो बेहद सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है।

मैसी बन, न्यूड लिप्स और ग्लॉसी बेस, रुबीना के लुक को कंप्लीट कर रहा था।

रुबीना की बात करें को वो फैशन आइकन हैं। उनके स्टनिंग लुक्स खूब वायरल होते हैं।

शो खतरों के खिलाड़ी में भी रुबीना का गजब का फैशन स्टेटमेंट देखने को मिला।

उनके लुक्स ने सभी को इंप्रेस किया था। उन्हें शो की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट का टैग भी मिला था।

वर्क फ्रंट पर रुबीना इन दिनों शो झलक दिखलाजा में नजर आ रही हैं।

रुबीना की बात करें तो वो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके शोज हिट रहते हैं।