'बबली बाउंसर' फेम तमन्ना के ब्यूटी सीक्रेट्स

फिल्म बबली बाउंसर में तमन्ना भाटिया धमाल मचा रही हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और चर्चा में भी है। 

फिल्म में बबली बाउंसर का रोल कर रहीं तमन्ना का लुक हटके है। 

हाल के दिनों में पहली बार कोई लीड एक्ट्रेस बाउंसर के रोल में है, इस रोल में तमन्ना नैचुरल ग्लो देखने लायक है।

टोन्ड बॉडी के लिए तमन्ना कई चीजें फॉलो करती हैं। वो डेयरी फ्री डायट फॉलो करती हैं। 

अपनी स्किन को तरोताजा रखने के लिए तमन्ना ऑर्गेनिक पैक यूज करती हैं। जिसमें बेसन, हल्दी, चंदन और नीम की पत्तियां मिली होती हैं। ये उनका फेसपैक होता है।

फेस पैक के लिए तमन्ना मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल करती हैं। इसमें नीम वॉटर भी मिला होता है।

एक्ट्रेस कोशिश करती हैं कि जब वह शूटिंग में ना हों तो कम से कम मेकअप का यूज करें। ये तमन्ना के स्किन को रिलैक्स करता है। 

एक्ट्रेस कोशिश करती हैं कि जब वह शूटिंग में ना हों तो कम से कम मेकअप का यूज करें। ये तमन्ना के स्किन को रिलैक्स करता है।