नवरात्रि: लाल साड़ी में दिखेंगी गजब, ऐसे करें कैरी
रेड कलर किसी भी फेस्टिवल के लिए फीमेल्स की पहली च्वॉइस होती है। नवरात्रि के पर्व पर भी महिलाओं को लाल रंग पहनना पसंद है।
इस नवरात्रि आप अगर लाल कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेसेस से इंस्पायर हो सकती हैं।
अगर आप सोबर लुक चाहते हैं तो कैटरीना की तरह रेड प्रिटेंड साड़ी को बिंदी के साथ कैरी कर सकती हैं।
फेस्टिवल पर फ्लोइंग पल्लू में साड़ी अच्छा लुक देती है। उसके साथ हाई पोनी और ईयररिंग अगर कैरी किए जाएं तो लुक निखर जाता है।
प्लेन रेड साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज बेहद स्टनिंग कॉम्बिनेशन हैं।
वर्क वाली रेड साड़ी भी फेस्टिवल के लिए क्लासी लुक देती हैं।
स्ट्रेपलेस ब्लाउज के साथ फ्लोइंग पल्लू में मोनालिसा की रेड साड़ी कमाल लग रही है।