Umran Malik ने 150 KMPH की गेंद ने Devdutt Padikkal के विकेट को जड़ से उखाड़ फेंकी, वायरल हुआ VIDEO

SRH VS RR: दोस्तों आईपीएल के 16वें सीजन की की शुरुआत चुकी है. जिसमे सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है. जैसा की आप सब देखें ही होंगे की रविवार की दिन दो मैच हुई जिसमे पहले मैच में आईपीएल की पहले सीजन के चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और 2016 में खिताब जीतने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुई.

आपको बता दे की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गेंदबाजी का किंग कहा जाता है. इसमें कोई भी शक नही है की सनराइजर्स हैदराबाद अपने बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी पर निर्भर रहती है. जिसको एक बार सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दिखाया है.

अब आप यह भी जान ले की सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे तेज गेंदबाज व जम्मू एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) जिनके रफ़्तार के आगे बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी होती है. बता दे की उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस बार देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड कर सबको दंग कर दिया.