पिछले कई सालो से महिंद्रा स्कार्पियो भारत के एसयुवी (SUV) ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना दबदबा बनाये हुए है. भारत सही विदेशों में भी महिंद्रा स्कार्पियो की काफी अच्छी खासी डिमांड है. लेकिन Tata Motors ने हाल ही में एक नई SUV गाड़ी लांच करने वाली है. इस गाड़ी का नाम Tata Sierra है.

Tata Sierra EV

देश की सबसे भरोसेमंद इंडस्ट्रियल ग्रुप Tata group की प्रोडक्ट को लगभग सभी लोग पसंद करते है. ऑटोमोबाइल सेगमेंट में Tata Motor की गाड़ियाँ भी सबको पसंद आती है. टाटा ने इलेक्ट्रिक वेहिकल सेक्टर में काफी नई नई गाड़ी लांच की है. अब टाटा की नजर SUV में अपना दबदबा कायम करना है. इसीलिए Tata Sierra EV लांच हो रही है.

image 175
Credit: carwale

Tata Sierra का प्राइस

Tata Sierra EV का ऑनरोड प्राइस 25 लाख से शुरू हो रही है. इसकी लुक एक दम रॉयल है. Tata Sierra में कोई गियर नहीं होंगे. ये आटोमेटिक होगी. यह टाटा की पहली SUV इलेक्ट्रिक कार होगी. इसे एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद लगभग 400 KM तक आसानी से जाया जा सकता है.

Tata Sierra कब लांच होगी

Tata Sierra EV में panoramic sunroof दिया गया है जो इस सेगमेंट के फोरव्हीलर को अलग बनाती है. इसमे बहुत बड़ा डिजिटल डिस्प्ले और एक टच स्क्रीन दिया गया है. इसका इंटीरियर काफी शानदार है. इसे लांच होने में लगभग 2 साल का वक्त है. इसे साल 2025 के अंत तक मार्केट में लांच कर दिया जायेगा.