apanabihar 1 22

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना के अलावा समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, सहरसा, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हैं. दोपहर तीन बजे तक यह अलर्ट जारी किया गया है.

जिले और वहां के इलाके जहां अलर्ट जारी

पटना- पटना सदर, संपतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार और बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

समस्तीपुर- समस्तीपुर, ताजपुर, मोरवा, खानपुर, सरायरंजन, पूसा, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, शिवाजीनगर, सिंघिया, बिभूतिपुर, दलसिंगसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

बेगूसराय- बेगूसराय, बरौनी, तेघरा, मटिहानी, बछवारा, मंसूरचक, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमाल, बखरी, बीरपुर, डंडारी, गढ़पुरा, बलिया, छौडाही, खोदावन्दपुर, भगवानपुर, साम्हो अखा कुर्हा प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

लखीसराय- लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.  

नालंदा- गिरियक, रहुई, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ,  बेन, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिंद थरथरी में अलर्ट जारी किया गया है.

मुजफ्फरपुर- जिला के औराई, बंदरा, बोचहां, गायघाट, मुशहरी, कटरा, मीनापुर, मुरौल, सकरा, कांटी, कुढ़नी, मरवन, पारू, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया प्रखंड में अलर्ट जारी है.

वैशाली- महनार,  वाशी,  बिदुपुर,  गोरौल, रगपुर,  लालगंज, हाजीपुर,  महुआ,  जांदा,   पाटपुर,  साहिबाउजुर्ग,   तेजानपुर, चिरकाल, राजापकर, पेतेही बेलशर, देसरी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

सहरसा- जिला के कहरा, सत्तरकटैया, नौहट्टा, महिषी, सोनबरसा, सौर बाजार, पतरघट,  सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा, इटहरी प्रखंड में अलर्ट जारी है.

दरभंगा- सदर दरभंगा, बहादुरपुर, केवटी, सिंघवारा, जाले, मनीगाछी, तारडीह, बहेरी, हायाघाट, हनुमाननगर, बेनीपुर, अलीनगर, बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौराबौरम, कुशेवरस्थान, कुशेवरस्थान पूर्वी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील भी की गई है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.