Site icon APANABIHAR

बिना OTP पूछे बैंक अकाउंट से पैसे चुराने वाले 3 ठग गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

blank 12 28

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर बोनस प्लाइंट देकर देशभर के 250 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक गैंग के तीन आरोपियों को साइबर सेल (Cyber Cell) ने पकड़ लिया है. इन आरोपियों की पहचान गैंग के सरगना विकास झा (31), हिमांशु उर्फ सोनू (27) और अविनाश कुमार उर्फ धुन्ना (36) के रूप में हुई है.

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

प्लेन से जाया करते थे बैंक

इन आरोपियों ने देश के कई राज्यों में फर्जी आईडी के आधार पर अकाउंट खोले हुए हैं. ये हवाई जहाज और कार से जाकर उन राज्यों में ठगी की रकम निकालते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 39 सिमकार्ड, 12 बैंक खाते, पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड 85 हजार कैश और कुछ फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी दूसरे राज्यों में जाने के दौरान 5 सितारा होटल में रात बिताते थे. कोविड के दौरान विकास और अविनाश जमानत पर बाहर आए थे. गुरुग्राम पुलिस ने विक्की के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

बिना OTP क्रेडिट कार्ड से उड़ाए पैसे

दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पिछले दिनों गृहमंत्रालय के वेब पोर्टल से उनके पास से एक शिकायत आई थी. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास बिना ओटीपी आए क्रेडिट कार्ड से 37  हजार रुपये उड़ा लिए गए. बुराड़ी में इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच जिले की साइबर सेल ने शुरू की. साईबर सेल के एसआई रोहित कुमार की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. पूछताछ के दौरान पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर प्वाइंट देने की बात कर उसके पास एक मैसेज आया था. एक लिंक पर उससे ईमेल व क्रेडिट कार्ड की ‌डिटेल भरवाई गई थी. 

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

भूल से भी आप ना कर बैठें ये गलती!

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित ने जानकारी देते वक्त अपना मेल आईडी का पासवर्ड आरोपियों को बताया था. इसके बाद उसके खाते से 37 हजार रुपयों के गिफ्ट वाउचर और मोबाइल खरीदे गए. टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों के खाते ही जांच की तो पता चला कि इन लोगों ने इसी तरह लाखों रुपये के मोबाइल और सोने के जेवरात नामी ज्वेलरी शोरूम से खरीदकर दूसरे एप के जरिये उनको बेचा हुआ था. हालांकि पुलिस ने करीब 100 मोबाइल नंबर की पड़ताल की, इसके बाद आरोपियों की पहचान कर ली, जिसमें विकास उसके साथी अविनाश और विक्की निकले.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

input – zeenews

Exit mobile version