Site icon APANABIHAR

मसीहा की आपबीती: जिस मैगजीन ने सालों पहले सोनू सूद काे कर दिया था रिजेक्ट, आज उसी के कवर पेज पर छपा इंटरव्यू

blank 4 33

सोनू सूद ने एक पोस्ट के जरिए अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताई है। सोनू ने फिल्म मैगजीन स्टार डस्ट के अप्रैल एडीशन का कवर पेज शेयर किया है। साथ ही यह भी बताया है कि शुरुआती दिनों में इसी मैगजीन के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनके फोटो रिजेक्ट कर दिए गए थे। आज उसी के कवर पेज पर उन्हें एक्क्लूसिवली छापा गया है।

स्टारडस्ट का स्पेशल कवर एडीशन
सोनू लिखते हैं- एक दिन था, जब पंजाब से मैंने अपने कुछ फोटो स्टारडस्ट के ऑडिशन के लिए भेजे थे। लेकिन मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। आज स्टारडस्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, इस प्यारे कवर के लिए। आभार। सोनू पर स्टार डस्ट की इस कवर स्टोरी के साथ कैप्शन लिखा है- क्या रीयल हीरो सोनू सूद ने बाकी रील हीरोज से स्टारडम चुरा लिया है।

आज मसीहा बन चुके हैं सोनू
मई 2020 में COVID-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सूद ने हजारों फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनकी घर वापसी के लिए बसों, विशेष ट्रेनों और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचने में मदद की। सोनू सूद के फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1999 में तमिल फिल्म कल्लजगर और नेन्जिनिले से हुई थी।

साभार – dainik bhaskar

Exit mobile version