Site icon APANABIHAR

बिहार में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब इस तारीख तक तालाबंदी

blank 22 11

कोरोना महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन एक जून तक बढ़ा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी एक ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट किया किया कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. आज फिर से सहयोगी मंत्रियों एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. इसके बाद यह फैसला लिया गया. इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य में 5 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत कर रहे थे. राज्य में मौजूदा लॉकडाउन में कुछ राहत दी गई है. जरूरी सेवाओं और चीजों की दुकानें शहरी क्षेत्रों में सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Exit mobile version