Site icon APANABIHAR

‘मम्मी हम नीचे हैं…परेशान नहीं होना है’, बच्‍चों ने अपनी कोविड पीड़‍ित मां को लिखा भावुक पत्र

blank 16 18

इस वक्त पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का दंश झेल रहा है. इस महामारी ने सबका कितना नुकसान किया है किसी से छिपा हुआ नहीं है. जहां एक तरफ कई हजार लोग इस वायरस के कारण काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं और स्वस्थ्य होने के लिए जंग लड़ रहे हैं.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

इस महामारी के कारण जिन परिवारों को अपने प्रियजनों को दूर से देखना पड़ रहा है, उनके लिए यह कितना कठिन समय है, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भावुक पत्र से लगाया जा सकता है, जिसमें एक कोरोना पीड़‍ित मां के चार मासूम बच्‍चों ने लिखा, ‘मम्मी हम नीचे हैं. हम आपको ले जाएंगे, परेशान नहीं होना है’

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

सौरभ नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस भावुक पत्र को शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. भावुक कर देने वाले इस पत्र में लिखा है, ‘मम्मी हम नीचे हैं. आपकी तबीयत में सुधार है. हम आपको ले जाएंगे, परेशान नहीं होना है. बुलबुल, मुनमुन, गुड़िया और विकास द्वारा लिखा यह पत्र अब सबका दिल छू रहा है.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

लोग न सिर्फ इस पर बात कर रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक ट्वटिर यूजर ने लिखा, ‘ये ट्वीट 22 मई की सुबह पढ़ रहा हूं. आस्था, प्रेम, स्नेह से भरपूर है ये. सचमुच लाजवाब.”  वहीं कई अन्य ट्टिटर यूजन ने दुआ करते हुए लिखा कि इस वायरस से बहादुरी से लड़ने के बाद सभी परिवार जल्द से जल्द एक हो जाएं.

Exit mobile version