Site icon APANABIHAR

बंगाल-उड़ीसा में गहराया Cyclone Yaas का खतरा, बिहार, झारखंड में भी होगी मूसलाधार बारिश

blank 14 20

समुद्री तूफान यास (Yaas Cyclone) का खतरा अब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में और बढ़ गया है. यह 26 मई को टकरा सकता है. इसके प्रभाव से बिहार, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. इधर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान भी बढ़ने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में बारिश घट जायेंगी. जबकि, चेन्नई, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटका व आंध्र प्रदेश में आज तेज बारिश के आसार बने हुए है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

22 मई 2021, शनिवार का मौसम

रांची, झारखंड

हल्के बादल होंगे

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

अधिकतम तापमान: 34

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

न्यूनतम तापमान: 23

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

वर्षा : 5

हवा: 15 किमी प्रति घंटा

पटना, बिहार

धूप होगी

अधिकतम तापमान: 37

न्यूनतम तापमान: 26

वर्षा : 3

हवा: 10 किमी प्रति घंटा

साभार – dainikjagran

Exit mobile version