blank 16 13

ईस्ट इंडिया कंपनी. शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो इस नाम से अनजान हो. भारतीय इतिहास के पन्नों में इस कंपनी का नाम काली स्याही से लिखा गया है. ये वही ईस्ट इंडिया कंपनी है जिसके खिलाफ़ जा कर भारतीय क्रांतिकारियों ने आज़ादी की लड़ाई का बिगुल बजाया था. कभी हम भारतीयों पर राज करने वाली ये कंपनी आज एक भारतीय के हाथों में आ चुकी है. वक्त का चक्का कुछ ऐसा चला कि इतने दशकों के बाद भारतीय इस कंपनी के मालिक बन गए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस ऐतिहासिक काम को बिजनेसमैन संजीव मेहता ने कैसे अनजाम दिया.

कभी दुनिया भर में था ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम

british east india company

साल 1600 में जब ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत की गई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन ये कंपनी दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचकर बिजनेस करेगी. इसकी शुरुआत समंदर के जरिए माल ब्रिटेन तक लाने के लिए की गई थी. उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने कदम भारत में रखे और यहाँ पर अपना व्यापार शुरू किया. उन्होंने भारत से चाय, मसाले और कई ऐसी चीज़ों का सौदा किया जो यूरोपीय देशों में मौजूद नहीं थी. 

देखते ही देखते ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब दुनिया भर के 50% ट्रेड पर अपना कब्ज़ा कर लिया किसी को खबर भी नहीं हुई. यह कंपनी ब्रिटिश हुकूमत के लिए एक जरूरत बन गयी. इसके जरिए उन्होंने इतनी दौलत कमाई की उन्होंने कई देशों पर कब्ज़ा कर लिया जिसमें भारत भी एक था. करीब 200 सालों तक यह कंपनी भारतीयों पर अधिकार जमाती रही लेकिन 1857 में मेरठ में हुए आज़ादी के पहले विद्रोह ने इस कंपनी पर ऐसा असर डाला कि इनका कारोबार रातों-रात आसमान से ज़मीन पर आ गया. हालांकि, आज तक भारतीय के दिल में इस ईस्ट इंडिया कंपनी को ले कर एक रंज था जो आज इतने सालों के बाद जा के पूरा हुआ है. 

सिर्फ़ 20 मिनट में बिक गयी ईस्ट इंडिया कंपनी

British Indian Businessman who bought east india company

ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से जाने के बाद से बेहद ख़राब हालत में आ गयी थी. उसका पूरा व्यापार दिन-ब-दिन डूबता जा रहा था. ब्रिटिश सरकार ने भी उनकी कोई मदद करने से मना कर दिया था. क्योंकि कंपनी का नाम दुनिया भर में प्रसिद्ध था इसलिए जैसे-तैसे आज तक उन्होंने कंपनी को पूरी तरह से बंद नहीं होने दिया. 

ये बात है साल 2003 की. भारतीय बिजनेसमैन संजीव मेहता को जब पता चला कि ईस्ट इंडिया कंपनी अब अपने कदमों पर खड़ी नहीं रह सकती तब उन्होंने एक बार उनके ऑफिस जाने का फैसला किया. 

अब लंदन का एक स्टोर बन गई यह कंपनी

Man who bought east india company

सिर्फ एक साल के अंदर संजीव ने ईस्ट इंडिया कंपनी के बाकी के 38 स्टेक होल्डर से उनके शेयर खरीद लिए और कंपनी को पूरी तरह से अपना बना लिया. सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी संजीव की ईस्ट इंडिया कंपनी में इन्वेस्टमेंट की. 

माना जाता है कि संजीव ने कुल 15 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट इस कंपनी पर की है. उन्होंने कंपनी को खरीदने के बाद कई साल तक इसे लांच नहीं किया. हालांकि, उनका मानना है कि ईस्ट इंडिया कंपनी को दुनिया भर में लोग जानते हैं और इसके जरिए अच्छा बिजनेस किया जा सकता है. इसके चलते ही अब संजीव जल्द ही लंदन में ईस्ट इंडिया कंपनी को दोबारा लॉन्च करके एक स्टोर के रूप में लाने जा रहे हैं. इस बार ईस्ट इंडिया कंपनी चाय, मसाले और रेशम नहीं बेचेगी बल्कि इसकी जगह वो लक्ज़री चीज़ों में सौदा करेगी.

input – indiatimes

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.