Site icon APANABIHAR

बिहार में सवा लाख टेस्ट में मात्र 5920 लोग पॉजिटिव, आज रिकार्ड 96 लोगों की मौत

blank 23 12

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. लेकिन बिहारवासियों के लिए चिंता की बात है कि मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. सोमवार को को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 96 लोगों की मौत हुई. जबकि सवा लाख टेस्ट में मात्र 5 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है. लॉकडाउन के बाद से मरीज काफी कम हुए हैं. सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक आज सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हुई. पिछले साल के बाद आज ऐसा हुआ कि सरकार ने एक दिन में एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की. ताजा आंकड़े के मुताबिक आज 1 लाख 25 हजार 342 लोगों की जांच में मात्र 5 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस महीने ऐसा पहली बार हुआ कि एक दिन में 6 हजार से कम मामले सामने आये. 

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.72 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69 हजार 697हो गई है.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

राजधानी पटना में आज सोमवार को सर्वाधिक 1189 मामले सामने आये हैं. राजधानी पटना के अलावा वैशाली में 371 मामले सामने आये. प्रदेश के 21 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165, दरभंगा में 106, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, सीवान में 136, सुपौल में 200, वैशाली में 371 और पश्चिमी चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है. 

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

Exit mobile version